परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है। इस दौरान जगह-जगह पूजा पंडाल व मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा। इस क्रम में लाल बाबा शिव मंदिर परिसर में 75 फीट ऊंचा हिमाचल प्रदेश के राधेकृष्ण मंदिर के स्वरूप का पंडाल बनाया जा रहा है जो क्षेत्र में आकर्षक का केंद्र होगा। पूजा समिति के अध्यक्ष रवींद्र चौरसिया उर्फ रामराज ने बताया कि कोलकाता के कलाकार द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।
पंडाल व प्रतिमा निर्माण में करीब छह लाख रुपये लागत आने की उम्मीद है। प्रतिमाओं में मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक, गणेश, हनुमान तथा सती को क्रोध मुद्रा में कंधा पर रखे शंकर की प्रतिमाएं निर्माण कराई जा रही हैं। आचार्य पंडित निधिकांत तिवारी के नेतृत्व में रविवार को कलश स्थापना की जाएगी। यज्ञ के यजमान के रूप में संदीप कुमार पूजा पर बैठेंगे। इस मौके पर सचिव मनोज राय, चंदन कुमार, देवनाथ शर्मा, राजेश राय आदि मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…