परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: मलमालिया-महम्मदपुर एनएच 331 पर मंगलवार को सूर्यपुरा एपीएचसी के समीप तेज रफ्तार की अज्ञात कार की जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए साइकिल सवार की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह सिवान के एक निजी अस्पताल में हो गई. मृतक बसंतपुर थानाक्षेत्र के रामपुर गांव के बिंदा साह का बेटा मजिस्टर साह (38) बताया जाता है. मौत के बाद परिजन शव को लेकर गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे रामपुर पहुंच गए व शव एनएच 331 के बीचो-बीच रख दिये. तब तक आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई व घटना से लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बांस-बल्ली रख एनएच 331 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. युवक की मौत के बाद सड़क जाम होने की सूचना पर स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार सुमन मौके पर पहुंचे व घटना की सूचना बसंतपुर थाने को दिया.
इधर सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. सूचना मिलने पर पहुंचे बसंतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार व एएसआई जितेंद्र कुमार ने घटना की पूरी जानकारी ली. थानाध्यक्ष व मुखिया ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. तब लगभग डेढ़ घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कारवाई के बाद पोस्टमार्टम में सिवान भेज दिया. इधर मुखिया ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्ठि की राशि के साथ आर्थिक मदद भी की. बता दें की मदारपुर बाजार से साइकिल पर सवार होकर मंगलवार को घर लौट रहे रामपुर के मजिस्टर साह को एक तेज रफ्तार की कार ने सूर्यपुरा एपीएचसी के समीप जोरदार टक्कर मार दी व फरार हो गया. आसपास के लोगो ने गंभीर रूप से घायल युवक को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकोत्सको ने स्थित गंभीर देख उसे सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
उसके बाद परिजन घायल को लेकर सिवान सदर अस्पताल पहुंचे. जहां मंगलवार की शाम घायल की स्थिति नाजुक देख उसे वहां से भी रेफर कर दिया गया. तब परिजन मंगलवार की शाम में ही सिवान के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराए. जहां उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार की अहले सुबह घायल मजिस्टर साह की मौत इलाज के दौरान हो गई. स्थानीय लोगो के अनुसार दुर्घटना के समय मृतक का बेटा मिंटू कुमार भी साथ मे था व वह भी घायल हो गया था. साथ ही साइकिल में टक्कर मारने के बाद पीछे आ रहे सूर्यपुरा के विनोद प्रसाद व रामाशंकर कुमार भी कार की चपेट में आ गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया आंशिक रूप से घायल तीनों का इलाज किसी अस्पताल में कराया गया था.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…