परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट स्थानीय लोगों की शिकायत पर सोमवार को बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने सोमवार को महम्मदा पंचायत के सरकार भवन में स्थापित आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान वे कर्मियों की भी समस्या से अवगत हुए। बीडीओ ने सरकार भवन में तैनात कर्मियों से सरकार के उद्देश्य की सफलता में भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने जाति, निवास, आय, दाखिल खारिज, पेंशन सहित अन्य योजनाओं का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।साथ ही पंचायत सचिव को प्रति सोमवार एवं शनिवार को विकास मित्र, किसान सलाहकार, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक को प्रति दिन 10 से 12 बजे तक पंचायत सरकार भवन में उपस्थित रह कार्यों को निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कोई भी कर्मी कार्यालय अवधि में क्षेत्र में जा रहा है तो वह पंजी में दर्ज कर प्रस्थान करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक सरस्वती देवी एवं सीता देवी से मिल अविलंब आवास बनाने का निर्देश दिया। नहीं बनाने के स्थिति में राशि वसूली करने की कार्रवाई की बात भी कही। इस अवसर पर मुखिया कुमारी प्रियंका देवी, पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद, पंचायत सचिव रामकुमार राम, राजस्व कर्मचारी विजय सिंह, विकास मित्र अनिल राम, कृषि समन्वयक पप्पू त्रिपाठी, रोजगार सेवक पुनेश सिंह, कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार आदि उपस्थति थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…