परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में करीब दो वर्ष से नल जल की आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को पानी टंकी समीप पहुंच प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के तहत वार्ड स्तर पर घर- घर जलापूर्ति के लिए सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है, लेकिन प्रखंड के कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में चुनाव हारे एवं जीते वार्ड सदस्यों के वर्चस्व की लड़ाई में जल मीनार में ताला लटका रहता है। वार्ड क्षेत्र के लोगों को इस जल मीनार से जल नसीब नहीं होता है। इस जलमीनार की चाबी को लेकर वर्तमान वार्ड सदस्य और पूर्व वार्ड सदस्य के बीच विवाद होने के कारण दो वर्षों पानी की आपूर्ति ठप है। जब कभी स्थानीय लोग आक्रोषित हो शिकायत करते हैं तो एक दो दिन पानी का आपूर्ति कर दिया जाता है।
जब सभी लोग शांत हो जाते हैं तब फिर पानी की सप्लाई ठप हो जाती है। स्थानीय सुनील साह ने बताया कि बीते दो वर्ष से पानी सप्लाई बाधित है। जब इसकी शिकायत सीएम और डीएम को मेल से भेज कर की गई थी तो दो दिनों के लिए पानी की सप्लाई चालू की गई थी, लेकिन क्षतिग्रस्त व्यवस्था के कारण पानी की आपूर्ति घरों तक नहीं हो सकी थी। प्रदर्शन में शामिल संकेशा देवी, किरण देवी, तिजिया कुंवर, जानकी देवी, मैना देवी, हीरालाल महतो, रामानंद महतो, रघुनाथ महतो, अमलेश कुमार आदि ने बताया कि इस वार्ड में 155 घरों में पानी सप्लाई ठप है। इस कारण भीषण गर्मी के दिनों वार्ड के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। वार्ड सदस्य मीना देवी ने बताया कि पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा जल मीनार में ताला लगाकर रखा जाता है। इस कारण पानी की सप्लाई बाधित है। इसकी शिकायत करने पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रवीन भास्कर ने बताया कि तत्काल पानी की सप्लाई शुरू करा दी गई है तथा पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि जल्द जल मीनार में बंद ताला की चाबी वर्तमान वार्ड सदस्य को पूर्व वार्ड सदस्य से लेकर सौंपा जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो पूर्व वार्ड सदस्य के विरुद्ध प्राथमिकी कर आगे की करवाई की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…