एसडीपीओ के आश्वासन पर तीन घंटा बाद टूटा सड़क जाम
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र कौड़िया लिलही गांव में राेहित के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर स्वजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा शव को एनएच 227 ए पर रख प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस बीच सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। इस दौरान पुलिस और उग्र भीड़ के बीच झड़प शुरू हो गई। भीड़ नियंत्रण करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। जवाब में भीड़ से भी पुलिस पर लाठी-डंडा का प्रहार किया गया। इसमें एसआइ रवि कुमार एवं एएसआइ शैलेश कुमार सिंह घायल हो गए। दोनों घायल पुलिस पदाधिकारी को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराय गया जहां घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दो घंटा तक सड़क जाम के बाद एसडीपीओ पोलस्त कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी महराजगंज दिलीप कुमार, बीडीओ डा. कुंदन, पुलिस निरीक्षक राम बालेश्वर राय, बसंतपुर थानाध्यक्ष, बड़हरिया थानाध्यक्ष, लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी , महाराजगंज सहित अन्य थानाध्यक्ष दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंच भीड़ को नियंत्रित किया। एसडीपीओ ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खत्म हुआ। करीब तीन घंटा सड़क जाम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर पूर्व मुखिया गजेंद्र सिंह, उपप्रमुख श्याम किशोर सिंह, मूरत मांझी, संदेश महतो, भीम सिंह आदि के सहयोग से स्थिति को सामान्य बनाया गया। मुखिया राजकुमारी देवी द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया पीड़ित परिवार को तत्काल दिया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…