परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के वार्ड पांच में बीडीओ डा. कुंदन एवं मुखिया सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि गंदगी बीमारी का मूल कारण होता है। निरोग रहने के लिए स्वच्छता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि स्वच्छ समाज हों, कचरा का प्रबंधन हो। इसके लिए सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्राथमिकता के आधार पर सभी पंचायतों में कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण करा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छताकर्मी प्रति दिन घर-घर जाएंगे। उन्हें अपने घरों का कचरा अवश्य दे दें। उन्होंने लोगों से स्वच्छता कर्मियों के साथ उत्तम व्यवहार करने का आग्रह भी किया। उन्होंने गिला एवं सूखा कचरा उठाव की व्यवस्था की बात बताई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया सुभाष सिंह ने कहा कि कचरा प्रबंधन इकाई तक पहुंचने के लिए 300 फीट सड़क भी बनाया गया है, क्योंकि इस स्थल तक पहुंचने का रास्ता नहीं था। समारोह का संचालन प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार गौरव ने किया। स्वच्छता कर्मियों को ई-रिक्शा, हाथ रिक्शा, दस्ताना, टोपी आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुखिया सुभाष ने कहा कि लगभग साढ़े सात लाख के लागत से बना यह यूनिट पंचायत को स्वच्छ रखने में कारगर साबित होगा । उन्होंने कहा कि पंचायत में कुल 13 वार्ड है । उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में राजस्व ग्राम 3 है । जिसमे 24 सौ 52 घर है । इस अवसर पर मुखिया मंटू द्विवेदी , जितेंद्र पासवान , राजेश्वर साह , विभाकर पांडेय , पवन सिंह , मूरत मांझी , शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड़ु सिंह सहित पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित थे ।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…