✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
भगवानपुर हाट के महमदा इंटर कॉेलेज के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह के आवेदन पर बुधवार को कालेज के बैंक एकाउंट से फर्जी हस्ताक्षर कर 1 लाख 91 हजार 11सौ 50 रुपया निकासी कर लेने की प्राथमिकी छह लोगों पर दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि उक्त सभी ने फर्जी शिक्षा समिति का गठन कर रुपया निकासी की है. उन्होंने बताया कि गोरियकोठी थाना क्षेत्र पीएनबी बैंक के छितौली बाजार शाखा से 1 लाख 91 हजार 150 रुपया तथा बैंक आफ इंडिया महराजगंज शाखा से एक हजार रुपया कि निकासी कर ली गई है.
इस मामले में प्राचार्य ने मिथलेश कुमार, कमल देव पंडित, महमद शम्मी उल्लाह, जितेंद्र कुमार, विजय नारायण प्रसाद सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध में शिक्षा समिति अध्यक्ष विजय नारायण सिंह ने कहा कि राशि की निकासी फर्जी ढंग से नहीं बल्कि सही ढंग से की गई है. उन्होंने बताया कि सुनील कुमार सिंह को प्राचार्य के पद से शिक्षा समिति ने हटा दिया है. उनके बदले मिथलेश कुमार को प्राचार्य का प्रभार सौंपा गया है. जिनके सहमति से कालेज एकाउंट से राशि निकासी कर कर्मियों के वेतन मद में भुगतान किया गया है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…