परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत चुनाव के दौरान सोमवार को उत्तर साघर सुल्तानपुर पंचायत के बूथ संख्या- 250 पंचायत भवन के बाहर दो मुखिया प्रत्याशी सुभाष सिंह व सत्येन्द्र सिंह उर्फ भोला सिंह के बीच मतदान को लेकर हुए झगड़े में गोली चली। इसमें 22 वर्षीय युवक मलिकपुरा गांव का रोहित सिंह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में तत्काल इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी लाया। घायल युवक के दाहिने जांघ में गोली लगी है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार तत्काल घटनास्थल पहुंच गए।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपित यश प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से गांव में तनाव होने की सूचना मिली है। पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है। संवाद प्रेषण तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। वहीं बूथ संख्या 150 भीखमपुर के पंचायत भवन चोरौली के पास चुनाव को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो युवक घायल हो गए। घायलों में राकेश कुमार सिंह एवं शशिशेखर सिंह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। वहीं बलहां एराजी पंचायत में हुई मारपीट में शैलेश कुमार, योगेन्द्र ठाकुर तथा शैल देवी घायल हो गए। सभी का सीएचसी में इलाज किया गया।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…