परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक विवाहिता का शव उसके कमरे से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान महम्मदपुर निवासी देवेंद्र राय की पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले गिरफ्तारी के डर से फरार थे। बताया जाता जाता है कि महम्मदपुर निवासी देवेंद्र राय की शादी मंजू देवी से चार वर्ष पूर्व हुई थी।
उसे कोई संतान नहीं था। पुलिस के अनुसार अगर मंजू ने आत्महत्या की थी तो स्वजन घटना की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दिए तथा शव को फांसी के फंदे से क्यों उतार व पलंग पर लेटा कर भाग गए। एएसआइ शशि भूषण कुमार ने बताया कि मृतका मंजू के गले में निशान पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मंजू के मायके वाले गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव से पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे। स्वजन मृत मंजू के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…