परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मैरी सलेमपुर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा की तैयारी अंतिम चरण में है। ग्रामीण विकास कुमार ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहां छह से 12 सितंबर तक गांव के ठाकुरबाड़ी के परिसर में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की सफलता के लिए ग्रामीण स्तर पर बैठक कर तैयारी की समीक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि कथावाचक वृंदावन के आचार्य अमित महाराज द्वारा कथा किया जाएगा।
इस अवसर पर वृंदावन से ही पधारे आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन एवं पूजा पाठ सम्पन्न कराया जाएगा। आयोजन के प्रथम दिन छह सितंबर को 201 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा रामपुर लौवा पोखरा से जल भरकर अनुष्ठान स्थल ठाकुरबाड़ी पहुंचेगी। इस दौरान सात दिनों तक विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विमल ठाकुर, पूर्व मुखिया हरेश सिंह, विक्रमा सिंह, मदन महतो, मनोज सिंह, शैलेंद्र शुक्ल, जगन्नाथ ठाकुर, विजय सिंह आदि जुटे हुए हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…