परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में ताड़ी व देसी शराब के उत्पादन तथा बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा मोबाइल ऐप से सर्वेक्षण होगा। इसे लेकर बुधवार को मनरेगा भवन में बीडीओ डा. कुंदन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जीविका बीपीएम ईश्वरचन्द्र कुशवाहा मौजूद रहे। इसमें जीविका कर्मी, विकास मित्र व चौकीदारों को मोबाइल ऐप से सर्वेक्षण करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उन्हें ताड़ी व देसी शराब के कारोबार से जुड़े परिवारों की सूची तैयार करने के बारे में बताया गया। यह सर्वेक्षण कार्य सात फरवरी से बारह फरवरी तक चलेगा।
इस अवधि में उन्हें सर्वेक्षण कर प्रखंड में जमा करने का निर्देश दिया गया। विभागीय निर्देश के अनुसार राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री से पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसे लेकर सभी पंचायतों में पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, फार्म मैनेजर कृष्णा कुमार गुप्ता, कृषि समन्वयक सोनू कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार सिंह, ब्रह्मा बैठा व प्रभु राम थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…