परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में चार दिनों से लगातार रुक-रुक कर रही वर्षा ने जहां लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है, वहीं ग्रामीण इलाकों की सड़कों की सूरत बदतर हो गई है। जगह- जगह जल जमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। प्रखंड के रामपुर कोठी, हुलेसरा, सारीपट्टी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय के महम्मदपुर पंचायत के रामपुर में सड़क पर जल जमाव हाेने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को भी विद्यालय जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
वहीं वर्षा होने से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। उनकी फसलों में जान आ गया है। ग्रामीण ललन उपाध्याय, अवध किशोर सिंह, अभिषेक कुमार, जटाशंकर राय ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण सड़कों की स्थिति बदतर हो गई है। वहीं मुख्यालय स्थित नया बीआरसी भवन, पशु चिकित्सालय, ई किसान भवन, एफसीआई का गोदाम तथा विद्युत सब स्टेशन तक जाने वाली सड़क पर जल जमाव होने से अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम लोगों के बीच आने-जाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में बीडीओ डा. कुंदन ने कहा कि सड़क पर जल जमाव से निजात के लिए पंचायत स्तर से नली गली योजना का प्रस्ताव लें। इससे जल निकासी कर समस्या का निदान कर सकता है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…