परवेज अख्तर/सिवान:- भारत एकता मिशन सिवान जिला इकाई ने एनआरसी एवं सीएबी कानून के विरोध में आज आक्रोश मार्च निकाला। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष दीपक सम्राट के नेतृत्व में जिले के कई सामाजिक बहुजन संगठनों की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया गया।आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक सम्राट ने बताया कि देश अनेकों समस्याओं से गुजर रहा है गरीबी बलात्कार बेरोजगारी भूखमरी बीमारी अशिक्षा चरम पर है। लेकिन सरकार धर्म जाति हिंदू मुस्लिम जैसे सांप्रदायिक मुद्दों को उठाकर देश को तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएबी कानून मिलाकर भाजपा नीत सरकार देश के मुस्लिम भाइयों को जिस तरह नजरअंदाज कर रही है भीम आर्मी भाजपाइयों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। इस कानून से दलित पिछड़े मुसलमान सभी प्रभावित होंगे इसका जीता जागता सबूत आसाम है ऐसे ही सरकार की नीति रही तो देश को बहुत बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ेगा यह देश धर्मनिरपेक्ष देश है। इस देश का संविधान सबको समानता स्वतंत्रता भाईचारा सिखाता है। ऐसे में एन आरती और सीएबी कानून को सरकार को वापस लेना होगा नहीं तो देश को बहुत क्षति पहुंचेगी और हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। इस आक्रोश मार्च में सीवान जिले के सभी मुस्लिम नान मुस्लिम लोगों ने आपसी भाईचारा दिखाते हुए हजारों की संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में दीपक सम्राट ,रवि जी, रवि रतन ,संजोग बौद्ध गजेंद्र बौद्ध, मोहम्मद अखलाक, मोहम्मद हबीबुल्लाह, मोहम्मद नैमतुल्ला खान, अजीत पासवान ,मोहम्मद अली अब्बास, अजय गौड़, अजय यादव, मुरली बैठा, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद आफताब समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…