गोपालगंज : जिले के फुलवरिया प्रखंड के मजिरवां कला पंचायत अंतर्गत भरपुरवाँ गांव स्थित खेल मैदान में कुशवाहा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में खान बैरियां की टीम को हराकर भोरे की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमाया. क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 टीम भाग ली थी. जिसमें फाइनल मुकाबला खान बैरियां बनाम भोरे के बीच खेला गया. पहले टॉस जीतकर भोरे की टीम ने बारह ओवर में 8 विकेट खोकर 76 रनों का लक्ष्य दिया. बनाम में उतरी खान बैरियां की टीम महज ग्यारह ओवर में 10 विकेट खोकर महज 40 रनों पर सिमट गई. इस तरह भोरे की टीम ने 36 रनों से खान बैरिंया की टीम को पराजित कर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया. कुशवाहा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल के प्रबंधन निदेशक पंचालाल गुप्ता व जिला पार्षद राजकुमार सिंह ने विजेता टीम के कप्तान को शील्ड देकर सम्मानित किया. वही मैन ऑफ द मैच रॉकी बाबा तथा मैन ऑफ द सीरीज अरमान खान को मेडल व ट्रॉफी देकर पंचालाल गुप्ता ने हौसला बढ़ाया.
कुशवाहा क्रिकेट टूर्नामेंट के एसोसिएशन राजन कुशवाहा, सोनू कुशवाहा मंटू कुशवाहा, प्रशांत कुशवाहा, राजू कुशवाहा तथा राघव कुशवाहा ने बताया कि युवाओं की शारीरिक खेल के लिए प्रतिवर्ष टूर्नामेंट कराया जाता है. इस टूर्नामेंट में किसी प्रकार की कोई कोताही न रहे इसके लिए ड्रोन से थर्ड एंपायर निगरानी रख रहे थे. जबकि फाइनल मुकाबले को देखने के लिए क्षेत्र के दर्जनों गांव से भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ा रहा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…