पटना: हाईकोर्ट के वकील विनोद कुमार के यहां बीती रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस घटना में वकील के घर से करीब 35 लाख रुपए के गहने सहित अन्य सामान और करीब 2 लाख नगद की चोरी कर ली गई है। दरअसल विनोद कुमार की पत्नी, जो अरविंद महिला कॉलेज में हिंदी विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थीं, उनकी मृत्युपरांत परिजन दाह संस्कार के लिए बक्सर गए हैं।
उनके कहने पर उनके पड़ोसी घर का ध्यान रख रहे थे। उनके पड़ोसी के माध्यम से उन्हें रात 11 बजे सूचना मिली कि उनके घर का दरवाजा अंदर से लॉक है। इसी पर वकील साहब को शक हुआ तो उन्होंने स्थानीय थाना को फोन कर इसकी सूचना दी। तत्पश्चात पड़ोसियों और थाना के वहां पहुंचने पर देखा तो पाया गया कि चोरों ने घर में हाथ साफ किया है और अपराधी चोरी कर, दरवाजा तोड़कर फरार हो गए हैं।
वारदात के संबंध में शक होने पर वकील साहब ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है तथा डॉग स्क्वायड टीम की मदद भी इस चोरी में ली जा रही है। इन सबके बीच में पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खुल गई है। आखिर पुलिस कितनी एक्टिव है, इस चोरी से पता चल गया है। फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि इस चोरी की घटना को पुलिस कितने दिनों में सुलझा पाती है। फिलहाल सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…