पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सोमवार को अपराह्न 3.30 बजे 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड के पटना स्थित मुख्यालय में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी रिजल्ट जारी किया। इसके बाद अब आप इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
जमुई के सिमुलतला स्कूल की पूजा कुमारी एवं शुभदर्शिनी तथा बलदेव हाईस्कूल, दिनारा (रोहतास) के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक ( 96.8%) लाकर टॉपर बने हैं।
इस साल 2.5 फीसद गिरा पास फीसद
कोरोना संक्रमण के काल में इस साल कुल पास फीसद बीते साल की तुलना में करीब 2.5 फीसद गिरा है। इस साल करीब 78.17 फीसद परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसका कारण कोरोनावायरस संक्रमण के कारण बाधित हुई पढ़ाई को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रिजल्ट में जमुई के सिमुलतला आवासीय स्कूल का दबदबा कायम है। छोटे शहरों व गांवों के बच्चे बड़े शहरों की तुलना में अधिक सफल रहे हैं। टॉप 10 में भी उनका दबदबा है।
रिजल्ट के महत्वपूर्ण आंकड़े, एक नजर
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार बीते 17 से 24 फरवरी 2021 तक हुई मैट्रिक की परीक्षा के लिए करीब 16.84 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 8.46 लाख छात्र और 8.38 लाख छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 24 मार्च तक हो चुका था। मूल्यांकन के बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया के तहत अंत में टॉपरों का वेरिफिकेशन भी पूरा कर लिया गया। रिजल्ट के अनुसार कुल 12.93 लाख परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 4.13 लाख प्रथम श्रेणी, 5 लाख द्वितीय श्रेणी तथा 3.78 लाख तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे हैं। कुल पास फीसद 78.17 रहा है।
टॉप 10 में 101 विद्यार्थी, सिमुलतला के 13
टॉपर्स की बात करें तो रोहतास के संदीप व जमुई की पूजा अव्वल रहे हैं। टॉप 10 में रिकार्ड 101 परीक्षार्थी शामिल हैं, जिनमें जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 13 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
नीचे दिए वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए अपनाएं नीचे दी गई प्रक्रिया
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…