अपराधियों के गोली के शिकार भाजपा विधायक श्री देवेशकांत सिंह के करीबी ने दम तोड़ा, पटना जाते समय रास्ते में ही ली अंतिम सांस, परिजनों में मचा कोहराम

  • विधि व्यवस्था संधारण हेतु सदर अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बलों की हुई है तैनाती
  • घटना का पटाक्षेप करने के लिए जिले के कई तेजतर्रार इंस्पेक्टर समेत लगाए गए हैं कई तेजतर्रार थानाध्यक्ष
  • सदर अस्पताल में मेडिकल टीम का गठन कर मृतक का होगा पोस्टमार्टम की कार्रवाई

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बुधवार की अलसुबह जामो बाजार थाने के सुल्तानपुर खुर्द गांव में गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक श्री देवेश कांत सिंह के करीबी सह गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के मझौलीया पंचायत के भाजपा मंडल के महामंत्री श्री जनार्दन सिंह को बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने उनके दरवाजे पर हीं गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिन्हें आनन-फानन में प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल के बाद सिवान सदर अस्पताल लाया गया।जहां सिवान सदर अस्पताल से भी उन्हें गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए उनके परिजन पटना के पीएमसीएच ले जा रहे थे की तब तक सिवान सोनहो मुख्य-मार्ग के अमनौर बाजार के समीप अपराधियों के गोली के शिकार भाजपा मंडल के महामंत्री श्री जनार्दन सिंह ने अंतिम सांस ली।यहां बताते चलें कि जिस तरह से बाइक सवार दुशाहसी अपराधियों ने उन्हें गोली मारी है, उसके प्राप्त वीडियो क्लिप को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी काफी आक्रोश पूर्ण थे, अपराधियों के बाइक चलाने तथा गोली फायरिंग कर भाग रहे वीडियो क्लिप में देखे गए अपराधी पेसावर किस्म के शार्प शूटर लग रहे थे।

बाइक सवार अपराधियों ने अपनी पिस्टल से दनादन गोलियां दाग कर गांव में दहशत मचा दिए थे।लेकिन आखिर श्री जनार्दन सिंह को गोली क्यों मारी गई है और घटना के पीछे का राज क्या है ? इन सभी तथ्यों तक जाने के लिए सिवान के एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा जिले के एक तेजतर्रार पुलिस टीम का गठन कर घटना के हरेक पहलुओं पर गहराई पूर्वक अनुसंधान प्रारंभ करा दिए हैं। गोली मारकर भागते समय ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया।लेकिन बाइक सवार अपराधी पिस्टल से गोली फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब रहे।उधर पटना ले जाते समय रास्ते में हुई मझौलिया पंचायत के भाजपा मंडल के महामंत्री श्री जनार्दन सिंह की मौत की खबर उनके परिजनों को लगी तो परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से पूरा गांव शोकाकुल हो गया, गांव में मची चीख-पुकार से उपस्थित लोग भी अपनी अपनी आंखों के जनसैलाब को नहीं रोक पा रहे थे, मृतक के परिजनों का रोते-रोते उनके आंखों के रिमझिम आंसू के कतरे हीं सूख गए हैं, परिजनों को क्या पता कि उनके परिवार के मुख्य कहे जाने वाला मुखिया, हम सभी को ठुकरा कर, जिंदगी के उस दहलीज पर ले जाकर खड़ा कर देंगे, जहां हम सभी के रिमझिम आंखों के आंसू ही सूख जाएंगे !उधर दूसरी तरफ लाइसेंसी डीलर होने के नाते पूरे पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों का एक हुजूम उनके दरवाजे पर उमड़ पड़ा, साथ हीं पूरे क्षेत्र के डीलर संघ के बड़े-बड़े लाइसेंसी डीलरों ने मौत की खबर सुनने के बाद अपना अपना का रुख सिवान सदर अस्पताल की ओर अख्तियार कर लिए।

यहां बताते चलें कि अपराधियों के गोली के शिकार श्री जनार्दन सिंह के मौत के बाद, विधि व्यवस्था संधारण हेतु सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में सदर अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है, जबकि मृतक के पैतृक गांव तथा आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।जिसमें प्रमुख रुप से महाराजगंज एसडीपीओ श्री पोलअस्त कुमार, जामो बाजार थानाध्यक्ष श्री धुरु प्रसाद, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष श्री रणधीर कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार के अलावा आस-पास के संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है।वहीं अपराधियों के गोली के शिकार घायल श्री जनार्दन सिंह के मौखिक बयान के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में बड़हरिया थानाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर तथा जी. बी. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री प्रमोद कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस टीम को लगाया गया है।जबकि गांव व आसपास के इलाकों में बड़हरिया के तत्कालीन थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार को विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है।

उधर एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा का दावा है कि किसी भी सूरत में घटना में शामिल अपराधी बक्से नहीं जाएंगे।उन्हें हर हाल में चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।यहां बताते चलें कि अल सुबह श्री जनार्दन सिंह हत्याकांड को लेकर एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में बनी एक पुलिस टीम जो तकनीकी सेल के आधार पर अपना काम कर रही है। जो करीब करीब अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच जाने का संकेत भी पुलिस महकमे से उभर कर सामने आ रही है।लेकिन अब तक पुलिस जगत के आला पुलिस पदाधिकारी अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए इस बिंदु पर कुछ भी बताने से साफ साफ इंकार कर रहे हैं।उधर मृतक श्री जनार्दन सिंह के शव को सिविल सर्जन डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा के निर्देश के आलोक में चिकित्सकों का एक मेडिकल टीम का गठन करते हुए बुधवार को सिवान सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार सिन्हा के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024