परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना के महज दो सौ गज उत्तर में बुधवार को अहले सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए । वहीं एक पक्ष से मुरारपट्टी पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया ।बता दें कि एक ही जमीन पर एक पक्ष से मुरारपट्टी पंचायत के मुखिया एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं दूसरे पक्ष से नौतन के व्यवसायी कृष्णा प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद आदि अपना अपना दावा कर रहे हैं ।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे आदि से मारपीट किया गया । एक पक्ष से मुखिया अशोक चौधरी के पुत्र गोविंद कुमार का कहना है कि वे लोग अपने जमीन पर खुदाई कर रहे थे । तभी नौतन के फर्नीचर व्यवसाई कृष्णा प्रसाद अशोक प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद सहित कई अन्य लोगों द्वारा हमला कर सभी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । उसने बताया कि 2बीग्घा, 11कट्ठे जमीन का विवाद कोर्ट में चल रहा था । मुकदमे में जीत हासिल होने पर निर्माण कार्य किया जा रहा था । वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि उक्त जमीन उनकी पुस्तैनी है । इसी बात पर बुधवार को दोनों तरफ से लाठी, डंडा, तलवार और कुदाल से मारपीट होने लगी ।
जिसमें एक पक्ष के अशोक चौधरी, मनीष यादव, सुरेश यादव, प्रदीप यादव घायल हो गये । वहीं दूसरे पक्ष से व्यवसाई कृष्णा प्रसाद और उनका पुत्र विवेक कुमार और सुरेंद्र प्रसाद घायल हो गये । घायल विवेक कुमार ने बताया कि मुखिया अशोक चौधरी के तरफ से हवाई फायर किया गया, जिसके बाद हमलोगों ने एक नाली बंदूक को छीन कर थाने में जामा किया है । इस संबंध में थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया की भूमि विवाद में मारपीट हुई हैं । कृष्णा प्रसाद के पक्ष से एक नाली बंदूक तथा 9 जिंदा कारतूस थाने में जमा किया गया है । व्यवसायी पक्ष से आवेदन मिला है, जाँच चल रही है ।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…