घटना के बाद मौके पर उमड़े लोग
परवेज़ अख्तर/सिवान:- शहर के सबसे व्यस्तम चौक जेपी चौक एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. संयोग था कि कार वाहन व ठेला खोमचें से टकरा रहते है. वहीं कचहरी रोड से आ रही एक चार पहिया कार ने अन्य एक कार, बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए एक 10 वर्षीय मासूम को रौंद दिया. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. लेकिन शुक्र था कि अनियंत्रित कार बच्चे को रौंदते हुए कर आगे निकल बाइक व ठेला को क्षति ग्रस्त करते हुये रूक गयी. इस घटना में बच्चे को हल्की चोट आयी है. इधर घटना के बाद ड्राइवर व अन्य सवार फरार हो गये. इसके बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर इंस्पेक्टर को दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. घायल हुए बच्चा जयप्रकाश नगर निवासी हरि मोहन प्रसाद का पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि मेरे चाचा पिंटर कुमार फल बेच रहे थे. मैं उनके पास आया था. उन्होंने कहा कि तुम दो मिनट रुको मैं आ रहा हूं. तब तक तेज रफ्तार वाहन वाले ने मुझे ठोकर मार दिया. घटना के बाद फल विक्रेता पिंटर ने कहा कि मैं दस दिनों से दुकान बंद किया हुआ था. आज कर्ज रुपये लेकर दुकान खोला था. इस घटना में मुझे 30 से 35 हजार रुपये का नुकशान हुआ है. उन्होंने पुलिस से अपने भतीजे का इलाज व समान का मुआवजा दिलवाने की बात कही. पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को जप्त कर थाने लाया.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…