✍️परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी के मधवापुर कठतल गांव के समीप सिवान-सिसवन स्टेट हाइवे से सटे पूरब में सैंड स्टोन से भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह जानकारी देते हुए आचार्य सुनील उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से राजस्थान के जयपुर स्थित सिकंदरा के शिल्पकार आकाश सोनी के निर्देशन में इस मंदिर का निर्माण किया गया है। करीब 600 वर्ग फीट में मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर की ऊंचाई 30 फीट है। यहां गर्भ गृह में शिवलिंग स्थापित किया जाएगा व बगल में माता पार्वती का मंदिर बनाया गया है।
स्फटिक से निर्मित शिवलिंग व मकराना पत्थर से निर्मित मूर्तियों को लाया गया है। नींव के ऊपर मंदिर की पूरी संरचना गुलाबी रंग के सैंड स्टोन की है। यह सैंड स्टोन राजस्थान के बंसी पहाड़पुर में मिलता है। सैंड स्टोन की संरचना राजस्थान में ही तैयार करके यहां लाया गया है। मंदिर परिसर में 26 अप्रैल से नौ दिवसीय प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ शुरू होगा। महायज्ञ की तैयारी चल रही है। महायज्ञ समिति के अनुपम ने बताया कि महायज्ञ के अंतर्गत 26 अप्रैल को कलश यात्रा, 27 अप्रैल को मंडप प्रवेश व पंचांग पूजन, 28 अप्रैल को आरुणि मंथन व स्वाहाकार, तीन मई को प्राण प्रतिष्ठा एवं चार मई को महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…