परवेजअख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में गुरुवार की रात से भारी गरज, तेज हवा के साथ साथ हुई बारिश ने कनकनी बढ़ा दी है। शुक्रवार को दिन में भी कहीं-कहीं बारिश के दौरान ओले पड़े। इससे ठंड और बढ़ गई। हालांकि यह बारिश गेहूं की फसल के लिए जहां वरदान साबित होगी, वहीं इससे फूल लगने वाली फसल मसूर, सरसों, अरहर आदि को हल्का नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार नौ फरवरी तक मौसम की स्थिति इसी प्रकार रहेगी। 22 से 24 डिग्री अधिकतम तापमान रहेगा। इधर बारिश से शहर के फतेहपुर बाइपास, सराय बाइपास, ललित बस स्टैंड सहित विभिन्न सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। इससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आंदर-भवराजपुर मुख्य मार्ग सड़क के बीच सड़क पर जलजमाव हो चुका है, जिसके कारण यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर बिन बरसात का पानी का जलजमाव लगा रहता है, पानी लगने का कारण नाला निर्माण नहीं होने के कारण सभी लोग नाले का पानी सड़क पर बहाते हैं। जिसके कारण सड़कों पर पानी का जलजमाव हो जा रहा है। थाना रोड, निबंधन कार्यालय, पुरानी बाजार,सरेया रोड आदि सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में गुरुवार की रात से हो रही हल्की बारिश के बाद शुक्रवार की सुबह सड़कों पर कीचड़ का नजारा था। शहर में बबुनिया मोड़ से लेकर तरवारा मोड़ तक सड़कों के बीच बने गड्ढों में पानी भरा था और इसमें बाइक चालक सहित राहगीर कई बार गिरने से भी बच रहे थे। वहीं शहर के थाना रोड में सब्जी मंडी को जाने वाली सड़क का भी हाल बेहाल ही था, यहां कीचड़ के कारण पैदल चलाना लोगों का दुश्वार था। कुल मिलाकर हल्की बारिश शहर की साफ सफाई की व्यवस्था को दर्शाने का काम कर रही थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…