परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जीरादेई प्रखंड के चांदपाली के शिवपुर में बुधवार की सुबह सेना के जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचा। इस दौरान पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने जवान के पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष के साथ पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक से बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार चांदपाली गांव निवासी नागेंद्र सिंह कुशवाहा हैदराबाद आर्मी के ईएमई सेंटर में तैनात थे। स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को ड्यूटी करके वह अपने बैरक में वापस आ गए।
इसके बाद बाजार जाते वक्त सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इसकी सूचना हैदराबाद आर्मी सेंटर से उनके स्वजनों को दी गई। सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं बुधवार को पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पार्थिव शरीर पर जीरादेई थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, बीजेपी नेता विनोद तिवारी, राजद नेता हरेंद्र सिंह, मुखिया बलिदर सिंह, गोरख नेता, सुरेंद्र चौबे आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया।
वहीं पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उनके परिवार में उनकी पत्नी सोनी देवी के बाद उनके दो पुत्र शामिल हैं। बच्चे अपने पिता के असामयिक निधन के बाद वह काफी व्याकुल वह उदास थे। वह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर उन्हें क्या हो गया है, उनकी पत्नी सोनी देवी उनको याद करके बार-बार बेहोश हो जा रही थी उन्हें आसपास की महिलाएं संभाल रहीं थी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…