Categories: छपरा

छपरा: फाईलेरिया और कालाजार से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी “जीविका दीदी”

  • पीसीआई के आरएमसी ने दिया ट्रेनिंग
  • 20 सितंबर से चलेगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम
  • घर-घर जाकर खिलायी जायेगी दवा

छपरा: जिले में कालाजार व फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर विभाग प्रतिबद्ध है। फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में 20 सितंबर से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता दवा खिलाएंगी। अभियान के सफलता को लेकर जन-जागरूकता पैदा करना जरूरी है। इस जागरूकता अभियान में अब जीविका दीदी भी अपना सहयोग देंगी। इसको लेकर सोमवार को बनियापुर प्रखंड में पीसीआई के आरएमसी संजय यादव के द्वारा जीविका के मोबलाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जीविका बीपीएम रेखा कुमारी और पीसीआई आरएमसी ने कहा कि अपने एसएचजी मीटिंग के दौरान सभी लोगों को फाईलेरिया व कालाजार से बचाव व विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानाकरी दें। इसके साथ हीं फाईलेरिया उन्मूलन के प्रति गांवों में लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को अभियान के दौरान दवा खिलाया जा सके। जिले में फाईलेरिया उन्मूलन में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी संस्था भी अपना योगदान दे रही है। इसमें केयर इंडिया, पीसीआई और सीफार के प्रतिनिधि शामिल है।

सामुदायिक स्तर पर फाइलेरिया के प्रति किया जायेगा जागरूक

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि 20 सितंबर से सर्वजन दवा सेवन का चक्र 14 दिनों का होगा। जिसमें कोविड के प्रोटोकॉल के तहत कटोरी मेथड से दवा खिलायी जाएगी। जिसमें दवा को कटोरी में आशा रख देगी और लोगों को सामने में वह गोली खानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा फाइलेरिया मरीजों का मुफ्त इलाज एवं आर्थिक सहायता भी दी जाती है। एक टीम एक दिन में 40 से 50 घरों का दौरा कर लक्षित समूह को सिर्फ दवा ही वितरण नहीं करेगी बल्कि उन्हें अपने सामने दवा खिलाएंगे। अभियान के दौरान प्रतिदिन छूटे हुए व्यक्तियों को पुर्नभ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त 7 वें एवं 14 वें दिन पूर्ण रूप से पुर्नभ्रमण करते हुए छूटे हुए सभी लोगों को दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा जीविका कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे एवं पंचायत सदस्यों द्वारा सामुदायिक स्तर पर फाइलेरिया एवं एमडीए के विषय में जागरूकता भी फैलाई जाएगी।

ऐसे खानी है दवा

इस अभियान में डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियाँ लोगों की दी जाएगी। 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी। एलबेंडाजोल का सेवन चबाकर किया जाना है। अभियान के छठे और 14वें दिन छुटे हुए लोगों को दवा खिलाई जाएगी।

ये होंगे लक्षित समूह

हर व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन करना है। केवल गर्भवती महिलाओं, दो साल से कम उम्र के बच्चों एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवा सेवन नहीं करनी है। दो साल से पांच साल तक के बच्चे भी फाइलेरिया दवाओं का सेवन कर सकते हैं और स्वास्थ्य कर्मी की निगरानी में ही दवा का सेवन करना है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024