पटना: कांग्रेस ने विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए। आठ प्रत्याशियों की सूची में एक महिला भी है। प्रदेश कांग्रेस ने राजद के इनकार के बाद अपने बूते सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जानकारी के अनुसार पार्टी को 50 से अधिक आवेदन मिले। जिनमें से जिला वार तीन-तीन और किसी सीट के लिए चार-चार प्रत्याशियों के नाम का पैनल केंद्रीय कमेटी को भेजा गया था। जिन पर मंथन के बाद पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी है।
जातीय समीकरण को साधने की कोशिश भी की गई है। पार्टी मीडिया सेल के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने बताया कि आलाकमान की स्वीकृति के बाद पहली सूची जारी की जा रही है। जल्द ही दूसरी सूची भी जारी होगी। उन्होंने कहा उम्मीद है दूसरी सूची में शेष बचे 16 नाम जारी कर दिए जाएंगे।
विदित हो कि लालू प्रसाद यादव का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 24 में से 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुका है। पार्टी ने एक सीट भाकपा को दी है। आरजेडी ने अभी समस्तीपुर, नवादा और पूर्णिया के लिए प्रत्याशी नहीं घोषित किए हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से काफी कोशिशों के बाद राजद ने एमएलसी चुनाव के लिए उनका साथ छोड़ दिया है। राजद का कहना है कि केंद्र में वह कांग्रेस के साथ है पर बिहार में नहीं। ऐसे में गुरुवार को कांग्रेस ने भी अलग राह अपनाते हुए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। हालांकि देखना होगा कि पार्टी की ओर से आठ के अलावा अन्य सीटों पर किसे टिकट दिया जाता है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…