परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के बढ़ेया गांव में रविवार को एक व्यक्ति के कोरोना से मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है. परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पोजेटिभ पाए गए थे. उनका इलाज सदर अस्पताल में चला. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने कोविड सेंटर महराजगंज भेज दिया. कोविड सेंटर पर स्तिथि नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पत्नी शव को लेकर गांव पहुंची.
गांव पहुंचते ही लोगों में दहशत कायम हो गया तथा लोग शव गांव के आसपास नहीं जलाने का विरोध करने लगे. ग्रामीण यह कहने लगे कि शव को अन्यत्र जलाया जाय. गांव के लोग कह रहे थे कि शव को जिले से कही बाहर जलाया या दफनाया जाय. इधर गांव के लोग तथा परिजन नहीं आने से मृत व्यक्ति की पत्नी खुद घर से निकलकर पति को कंधा देने के लिए निकल गई. पत्नी अपने पति के शव को गांव के ही शमसान घाट पर जलाने के लिए जिद पर अड़ गई. पत्नी के इस साहस को देख कर गांव वाले भी जुटने लगे. तथा आपसी सहमति के बाद गांव के चार लोगों ने शव को कंधा दिया. तथा गांव के ही शमसान घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…