परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान में कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है और लाख लॉकडाउन के बावजूद इसके विस्तार में कोई कमी नहीं आई है। शुक्रवार को जांच के क्रम में दो न्यायिक पदाधिकारी समेत 12 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है हालांकि न्यायालय कार्य बंद होने के चलते इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है उधर बिजली विभाग के एक बड़े पदाधिकारी के भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है। पंचायत सचिव हसनपुरा के पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रखंड कार्यालय को सील कर दिया गया है।
हसनपुरा संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसारप्रखण्ड में पंचायत सचिव कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। उनका जांच सीवान कंधवारा स्थित डीएवी स्कूल में जांच के लिये सैंपल लिया गया था। बहरहाल पंचायत सचिव होम आइसोलेशन में है।इधर पंचायत सचिव को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने पूरे ब्लॉक को सैनिटाइज कराते हुये पांच दिनों के लिये सील कर दिया गया। फिल्ड वर्क कार्य होगा।
अन्य कार्यों को ऑन लाइन किया जायेगा। वहीं जो बलॉक स्टॉफ पंचायत सचिव के संपर्क में आये है, वे अपना जांच अवश्य करायेगें। पंचायत सचिव चार पंचायतों यथा अरंडा, गायघाट, फलपुरा व तेलकथु पंचायत के प्रभार में थे। बीडीओ डॉ श्री सिंह ने कहा कि कोरोना सभी लोगों की जांच करानी है।अगर जान बचानी है तो कोरोना जांच अवश्य करायें। जांच होने के बाद पॉजिटिव आने पर उनको होम क्वारंटिन किया जायेगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…