परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर क्षेत्र में लगातार कई दिनों से वैक्सीन नहीं रहने के बाद बुधवार को वैक्सीन उपलब्ध होने की सूचना पर टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्यालय के मिडिल स्कूल ब्लॉक कॉलोनी के टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीन लेने बड़ी संख्या में महिला-पुरुष जुटे। तपती धूप में कई लोगों ने अपने हाथों में छाता लगा अपनी बारी का इंतजार किया। सेंटर पर पहुंचा हर कोई पहले टीका लगवाने को इच्छुक था। इसी बीच ट्राईसाइकिल से एक दिव्यांग भी वैक्सीन लेने पहुंच गया। स्थानीय लोगों व स्वास्थ्यकर्मियों ने उसकी मदद की। पहले टीका लगवाने के इच्छुक लोग उसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों से गुहार भी लगाते दिखे। बाद में महिला स्वास्थ्यकर्मी ने दिव्यांग के पास पहुंच उसे वैक्सीन दिया। चंदन कुमार ने बताया कि 490 लोगों को वैक्सीन दी गई।
क्षेत्र में अब वैक्सीन लेने को लेकर लोग खुद ही जागरूक दिख रहे हैं। अब लोगों का भी मानना है कि वैक्सीन लेकर व आवश्यक सावधानियों का पालन करने से ही कोरोना के कहर से बचा जा सकता है। टीकाकरण को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। अपना दूसरा डोज लेने केन्द्र पर आए बिपुल कुमार व छठीलाल प्रसाद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन ही वायरस से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। इस मौके पर सरफराज अहमद, चंदन कुमार, पुष्पा कुमारी, सुषमा स्वराज व अंजू कुमारी थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…