परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के चकरी गांव में शनिवार को ऐपवा इंसाफ मंच एवं भाकपा माले द्वारा एक प्रतिरोध दिवस मनाया गया. वहीं आधारपुर ट्रिपल मर्डर कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने, सरेआम महिलाओं को नंगा कर बर्बरता से हत्या कर देने की विभत्व घटना पर नीतीश कुमार से खोमोशी तोड़ने, भीड़ हिंसा को उकसाने वाले भाजपा, संघ, हिंदुपुत्र आदि संगठन पर कार्रवाई करने, भीड़ से छुड़ाई गई तीनों बहनों को सुरक्षा देने, थाना प्रभारी, डीएम, एसपी को ट्रांसफर कराने को लेकर मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां हाथों में लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. माले नेताओं ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी, आगलगी में बर्बाद घर को सरकारी स्तर से मरम्मत कराने, खाद्यान्न समेत सभी भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने की मांग की.
इनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि आधारपुर कांड राज्य के दुर्लभ एवं विभत्व घटनाओं में एक है. जहां संघ, भाजपा एवं हिंदुपुत्र संगठनों के साजिश पर भीड़ तंत्र द्वारा महिलाओं को नंगा कर पीट-पीटकर हत्या कर दिया जाता है. मो. अनवर को पीट-पीटकर मार दिया जाता है. तीन जवान बच्चियों को घर से उठाकर अन्यत्र ले जाकर कमरे में बंद कर पीटाई की जाती है. ऐसे विभत्व घटना के 13 दिन बीत गये. लेकिन एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया जाना शर्म की बात है. माले नेता ने इस मामले पर मुख्यमंत्री से भी चुप्पी तोड़ने की मांग करते हुए तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मौके पर शिवनाथ राम, अखिलेश राम, रजिया देवी सहित अन्य लोग मौजुद थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…