परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के लोपर गांव स्थित रामनामा बाबा मठ के तालाब में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी वासुदेव यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार राय के रूप में हुई है।बताया जाता है कि जगदीशपुर निवासी मिथिलेश कुमार राय करीब 10 दिनों से अपने रिश्तेदारी (फुआ) लोपर निवासी शंभू यादव के यहां रह रहा था। 26 सितंबर से बिना कुछ बताए घर से अचानक गायब हो गया। स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इससे स्वजनों की चिंता बढ़ती जा रही थी। गुरुवार की सुबह ग्रामीण टहलने के लिए तालाब की ओर गए थी। तभी तालाब में पानी में उपलाता हुआ एक युवक का शव दिखाई दिया। तालाब में शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
शव मिलने की सूचना पर स्वजन भी वहां पहुंच शव की पहचान कर रोने लगे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर घटनास्थल पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव को को तालाब से बाहर निकलवाया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था। शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई है। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के भी निशान है।मिथिलेश की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां देवरातो देवी, बहन नीलू कुमारी, इंदु कुमारी, भाई सुनील कुमार राय समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मृतक तीन बहन एवं दो भाई था। वह भाई में बड़ा था। उसकी एक बहन की शादी हो चुकी है।
मोबाइल नंबर की तकनीकी टीम कर रही जांच :
मिथिलेश कुमार राय की मोबाइल नंबर के आधार पर जांच टीम गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंच जांच की। जांच टीम में शामिल अनि मोहित मोहन ने बताया कि मोबाइल नंबर से सभी आवश्यक जानकारियां मिल जाएगी। जब से मिथिलेश कुमार राय घर से गायब वह किन-किन लोगों से बातचीत किया है। मोबाइल की अंतिम काल का समय व लोकेशन आदि की जानकारी के माध्यम से बहुत कुछ जानकारी लेकर आरोपी तक पहुंचा जाएगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल के माध्यम से घटना की सही जानकारी मिल जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…