परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के पकवलिया पंचायत के ढेबर गांव में गुरुवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, बीडीओ सूर्यप्रताप सिंह सेंगर व बीपीआरओ जनार्दन प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई से पंचायत के सभी गांवों को स्वच्छ बनाया जाएगा। इसके लिए स्वच्छता कर्मियों को प्रत्येक घरों से प्रतिमाह 30 रुपये देना होगा। इस रुपये से स्वच्छता कर्मियों को मानदेय एवं ढेला आदि में खर्च में मदद होगा। उन्होंने बताया कि 90 पंचायतों से स्वच्छ अभियान के तहत 28 लाख रुपये की राशि वसूली गई है। उन्होंने बताया कि पंचायत में स्वच्छता कर्मी घर-घर जाकर ठोस एवं तरल कचरा का उठाव करेंगे। इसके लिए प्रत्येक वार्डों में लोगों के घरों के सामने एक हरा और एक नीला डस्टबिन दिया गया है। उसी डस्टबिन में ग्रामीण अपने घर का कचरा रखेंगे जिसे स्वच्छता कर्मी प्रतिदिन जाकर उसे अपने ठेले के माध्यम से उठाव कर इस केंद्र में लाकर रखेंगे। इससे गांव में कचरा नहीं फैलेगा तथा गांव स्वच्छ रहेगा। डीडीसी ने कहा कि गांव में कचरा उठाव को लेकर प्रत्येक वार्डों में स्वच्छता कर्मियों को ठेला, ड्रेस, टोपी, जूता, चश्मा आदि पहनाकर प्रत्येक वार्डों के लिए रवाना किया गया। बीडीओ ने लोगों से अपने- अपने घरों सहित आस-पास सफाई बरतने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि कर्मी प्रत्येक वार्डों में घर-घर जाकर सूखा और गिला कचरा का उठाव करेंगे। समाज में साफ सफाई व स्वच्छता बहुत जरूरी है।
डीएम ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण :
डीएम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेबर में बीएलओ द्वारा लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि 16 एवं 17 नवंबर को प्रत्येक बूथ पर शिविर लगाई गई। इस दौरान लोगों को जागरूक होकर परिवार के वैसे सदस्य जिनकी आयु 18 या उससे अधिक हो गई हो वे फार्म छह भरकर बीएलओ को देकर मतदाता सूची में नाम जोड़वा लें। साथ ही जिनकी मृत्यु हो गई हैं फार्म सात भरकर नाम हटवा लें, साथ ही मतदाता सूची में किसी चीज में त्रुटि होने पर उसमें सुधार के लिए फार्म आठ भरकर जमा करें।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…