परवेज़ अख्तर/सिवान:
दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के अंतरजिला सीमावर्ती क्षेत्र में छह मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अंतरजिला सीमावर्ती क्षेत्रों के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदारीचक मतदान केंद्र संख्या 297 एवं मतदान केंद्र संख्या 297(क), राजकीय प्राथमिक विद्यालय फलपुरा डिब्बी में मतदान केंद्र संख्या 310, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सहदौली में मतदान केंद्र संख्या 311, प्राथमिक विद्यालय कोड़र में मतदान केंद्र संख्या 283 एवं नया प्राथमिक विद्यालय मर्दनपुर में मतदान केंद्र संख्या 256 बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात रहेंगे।
सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला सीमावर्ती क्षेत्रों में तीन चेकपोस्ट बनाए गए हैं, इसमें मांझी-बरौली पथ पर डिब्बी बाजार के समीप, दूसरा सिवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ पर मर्दनपुर के समीप एवं तीसरा चेकपोस्ट सिवान-छपरा मुख्य पथ 531 पर जलालपुर के समीप बनाए गए हैं, जहां हर आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इस संबंध में दारौदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी छवि के लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं। 9 लोगों को सीसीए एवं 821 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके। जिला सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाए गए चेकपोस्ट पर प्रतिदिन विशेष वाहन जांच की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…