परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सुरवीर गांव के समीप शनिवार की अहले सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मामला सुरवीर गांव के जहाँडा पुल के समीप की हैं। जहां पुल की पानी से शव को बरामद किया हैं।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के हैं जिगरवां गांव निवासी स्व.अशर्फी यादव के पुत्र सुदामा यादव के रूप में हुई है।बताया जाता है कि सुदामा यादव बाहर में रहकर क्रेन चलाने का काम किया करता था।लगभग दो साल पहले घर आया था। सुदामा यादव के पांच लड़कियां में एक लड़का है जो बेंगलुरु में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। सुदामा यादव ने अपनी तीन लड़कियां और एक लड़के की शादी पूर्व में ही कर दी है। वहीं एक सबसे छोटी लड़की की शादी की बातचीत चल रही थी। स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि सुदामा यादव की कहीं दूर हत्या कर उनके शव को पुल के नीचे पानी मे फेंक देने,तो वहीं कुछ लोगों ने पुलिया से गिरकर पानी में डूब मरने की आशंका व्यक्ति है। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब लोगों ने सुबह सवेरे नहर के पानी में तैरते हुए सुदामा यादव की शव को देखा। शव मिलने की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी पर गांव के सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज थाने के थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया तथा एएसआई संजय कुमार सिंह ने मौके पर दल-बल के साथ पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी हैं। मृत्यु के हर बिन्दु पर जांच चल रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…