परवेज अख्तर/सिवान: नगर के बिचली बाजार में एक ग्यारह वर्ष का किशोर ड़ेंगू के चपेट में आ गया है। एक निजी क्लीनिक में ड़ेंगू की पुष्टि के बाद किशोर को सीवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी में डेंगू के बढ़ते मरीजों के बीच क्षेत्र में पहला ड़ेंगू का एक्टीव मरीज मिला है। ड़ेंगू मरीज के मिलने के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। मोहल्ले के लोग मच्छर मारने के केमिकल के छिड़काव की मांग कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग से मोहल्ले की स्क्रीनिंग की मांग भी होने लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिचली बाजार के आयुष को लगभग चार दिनों से बुखार था। दवा देने के बाद भी ठीक नहीं होने पर परिजन सीवान लेकर गये। शुरूआत में लक्ष्ण को देख एक चिकित्सक ने ड़ेंगू की जांच कराने की सलाह दिया।
जांच रिपोर्ट में पाजिटिव आने पर चिकित्सक ने भर्ती कराने की सलाह दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे भर्ती करा दिया है। किशोर के यूपी या कहीं अन्य क्षेत्र में जाने की सूचना नहीं है। किशोर के ड़ेंगू होने के बाद बाजार के लोग सहम गए है। मोहल्ले में कई लोगों के बुखार से पीड़ित होने की बात बतायी जा रही है। डर के मारे अब लोग मच्छरदानी के प्रयोग करने लगे है। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत के अध्यक्ष को भी अवगत कराया है। ईओ जमाल अख्तर ने बताया कि मरीज मिलने की जानकारी नहीं है। किंग फोग केमिकल को लेकर जांच रही है। जरूरत पड़ने पर बाजार से केमिकल खरीद छिड़काव होगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…