✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी को श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में कुल देवता की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान गांव में जिनके परिवार के सदस्य अन्य शहरों में थे वे भी अपने कुल देवता की पूजा के लिए घर पहुंचे हुए थे।इस दौरान घरों की साफ-सफाई की गई थी तथा विभिन्न प्रकार के प्रसाद तैयार किए गए थे। इस दौरान श्रद्धालु पूरे दिन उपवास रहकर कुलदेवता की आराधना में लीन रहे। नई बस्ती निवासी आचार्य शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सावन के शुक्लपक्ष सप्तमी को लोग अपने परंपरा के अनुसार अपने-अपने घरों में कुलदेवता की पूजा करते हैं।
वे अपने कुल देवता की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।उन्होंने बताया कि कुलदेवता वंश व घर परिवार के रक्षक होते हैं। सावन में इस पूजा का काफी महत्व होता है।यदि कुल देवता प्रसन्न रहते हैं तो परिवार में खुशहाली आती है।वहीं तरवारा बाजार के सिवान रोड अवस्थित काली माई के स्थान पर विधिवत रूप से काली जी के पूजा अर्चना श्रद्धालुगण ने की।काली जी के स्थान पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी।इस मौके पर प्रमुख रूप से तरवारा कूर्म टोला के सैकड़ो श्रद्धालु गण ने हिस्सा लिया। पूजा अर्चना छिटपुट बारिश के बीच देर शाम तक चली।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…