परवेज अख्तर/सिवान: जिला कांग्रेस कार्यालय पर डॉ शेखर पांडे की अध्यक्षता में डिजिटल सदस्यता का प्रशिक्षण शिविर महाराजगंज विधायक विजय शंकर दुबे एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर नरेश कुमार उपस्थिति में संपन्न हुआ. इसमें सभी प्रखंडों से कुल 120 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस अवसर पर प्रदेश सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने डिजिटल सदस्यता की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सरल विधि से वोटर आईडी की मदद से एंड्राइड फोन द्वारा सदस्य बनाने और ₹5 सदस्यता शुल्क लेने की विधि को बताया. उन्होंने सिवान जिले के लिए 1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष की देखरेख में करने को कहा.
इस अवसर पर विजय शंकर दुबे विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार में किसी भी वैशाखी का सहारा लिए बिना अपने पैरों पर खड़ा होगी और इसका प्रदर्शन भावी एमएलसी के चुनाव में दिखाएगी. हमारे सहयोगी दलों ने हमारे त्याग का गलत फायदा उठा कर कांग्रेस को ही कमजोर करने का काम किया. अब हम अपनी गलती को दोहराने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सदस्यता के लक्ष्य को पार करते हुए हर बूथ पर कांग्रेस का सदस्य बनाएं. इस अवसर पर कांग्रेश पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवधारी दुबे, विनय चंद श्रीवास्तव राजा राम सिंह,प्रमोद चौधरी, जनक महतो, म.आजाद, आकाश कुमार, अच्छे लाल, कमल किशोर ठाकुर, ध्रुव प्रसाद, मनोज तिवारी, नीरज यादव, शशि कुमार, तौकीर खान, मुकेश कुमार, आजम अली, केशव कुमार, पंकज तिवारी सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ता शामिल हुए.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…