परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के सभी गांवों में बिजली के अधिक बिल आने, गलत मीटर रीडिंग से लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध मुख्यालय स्थित पटेल चौक पर रविवार को जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि इस समस्या को ठीक करने तथा विद्युत बिल में सुधार कराने में विभाग द्वारा मदद नहीं किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई जगह विद्युत तार जर्जर हो गए हैं और यदा कदा गिरते रहते हैं तथा दुर्घटनाएं होती रहती हैं। समय पर विद्युत बिल भुगतान करने के बावजूद विभाग इन तारों को ठीक नहीं करता है। जिससे कई बार अगलगी की घटना हुई और पशुधन का भी नुकसान हुआ। इसके बावजूद विभाग मूकदर्शक बना रहता है। हंगामा की सूचना मिलते ही मुखिया वंदना सोनी और मुन्ना शुक्ला मौके पर पहुंचे और लापरवाही करने वाले जेई के खिलाफ डीएम एवं विभाग के एसडीओ से शिकायत करने का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के एसडीओ उमाशंकर कुमार को दी। एसडीओ ने दूरभाष पर नाराज लोगों से बात कर उनको जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने एवं तार को बदलने के आश्वासन के बाद जाकर लोग शांत हुए। मौके पर संजय तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, चंदूभूषण तिवारी,अरुण तिवारी, गुड्डू तिवारी, जयमंगल पाल, रघुपाल राजन पाल,शिवनाथ पाल, दीनानाथ, बसंती देवी, प्रमिला देवी, प्रेमशीला, प्रतिमा देवी, पशांति देवी, भोला ओझा, सड्डू जायवाल, सोनू जायसवाल,आनंद कुमार, भरत चौहान, लक्ष्मण चौहान, शिवजी गुप्ता, मोहन वर्मा,राजू कुशवाहा, जयमंगल पाल, मोतीलाल,चंदन साहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…