परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में बुधवार की सुबह डीएम रंजिता और एसपी नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में भारी संख्या में कई थानों के पुलिस पदाधिकारियों सहित पुलिस बल के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुई। छापेमारी की सूचना पर जेल प्रशासन सहित बंदियों में हड़कंप मच गया। इधर अचानक सुबह सुबह मंडल कारा में भारी मात्रा में पुलिस बलों को देख बंदियों से मिलने आए उनके परिजनों में भी बेचैनी देखी गई। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई। लगभग तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में एक मोबाइल, रेजर, भारी मात्रा में तंबाकू,बेल्ट, मोबाइल चार्जर, खाना बनाने के बर्तन समेत अन्य आपत्तिजनक सामान को बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान मंडल कारा के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था। इसके बाद डीएम, एसपी व अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में हर वार्ड की सघनता पूर्वक तलाशी ली गई। छापेमारी के बाद डीएम ने जेल अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बरामद हुए आपत्तिजनक सामग्री पर जेल अधीक्षक से शो-कॉज भी किया गया। मंडल कारा में सामान बरामदगी के बाद जेल अधीक्षक के बयान पर मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज की गई। छापामारी में एसडीएम अमन समीर, एएसपी कांतेश मिश्रा सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी रंजिता ने बताया कि मंडल कारा में छापामारी की गई। इस दौरान विभिन्न वार्डों से अवैध सामान सहित आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। छापेमारी में एक मोबाइल, भारी मात्रा में तंबाकू, चार्जर,एवं खाद सामग्री को बरामद किया गया। जांच के क्रम में ही कोई चूक हो रही है, इस कारण ये सामान अंदर पहुंच रहे हैं। कारा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है, कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…