परवेज़ अख्तर/सीवान:- सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह ओपीडी में इलाज कर रहे एक चिकित्सक और स्टाफ कर्मी आपस में भिड़ गए। इस कारण एआरवी देने का काम बाधित हो गया। इससे ओपीडी में एंटी रैबीज सूई लेने आए पीड़ितों ने हंगामा शुरू कर दिया। चिकित्सक और स्टाफ की तू-तू-मैं-मैं के कारण ओपीडी में शोर की आवाज से लोग हकभक थे।सूचना मिलते ही अस्पताल के गार्ड वहां पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। बताया जाता है कि डॉक्टर कालिका सिंह ओपीडी में आठ बजे से मरीजों की जांच कर रहे थे। तभी कुछ मरीज वहां पहुंचे और कहने लगे कि एआरवी देने वाले स्टाफ आपके लिखे पर्ची पर आपत्ति जता रहे हैं और दवा देने के डोज को गलत बता रहे हैं इस पर डॉक्टर कालिका अपने चैंबर से उठा कर एआरवी के चैंबर में गये और पूछताछ की। स्टाफ ने कहाकि आपका लिखा हुआ समझ नहीं आता इस पर चिकित्सक ने दूसरी जगह डोज को लिखा। इस पर बात आगे बढ़ गई और स्टाफ ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए अपशब्द कहने की बात कही और एआवी देना बंद कर दिया। इस कारण कक्ष के बाहर कतारबद्ध लोग हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंचे गार्ड ने मामला शांत कराया। स्टाफ व डाक्टर ने वरीय अधिकारी से इसकी शिकायत की बात कही।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…