परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित डाक्टर्स कॉलोनी में डॉ. रीता सिन्हा के क्लीनिक में मरीजों संग मारपीट में घायलों का जायजा लेने जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मीठू बाबू ने रविवार को सदर अस्पताल पहुंचे तथा पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत तब्बसुम खातून, मो. इस्माइल, मो.इसराइल एवं इनके परिजनों से हाल-चाल जाना। इस दौरान जिला पार्षद ने कहा कि यह बहुत ही शर्मसार एवं दुखद घटना है। उन्होंने नर्सिंग होम के संचालक डॉ. रीता सिन्हा एवं उसके पति डॉ. शशिभूषण सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि छोटी से विवाद में महिला चिकित्सक एवं उसके पति ने अपने पूरे कर्मियों के साथ मिलकर भर्ती प्रसूता रूबी खातून के परिजनों को कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा। उन्होंने कहा कि प्रसूता पीड़िता की स्थिति गंभीर होने के चलते रेफर के दौरान बकझक हुई तो दोनों चिकित्सकों ने धैर्यपूर्वक काम न करके परिजनों को बंधक बनाकर पिटाई शुरू कर दी जो मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। मीठू ने कहा कि पीड़ितों का अगर जख्म प्रतिवेदन में छेड़छाड़ की गई तो मैं इसके लिए सिवान से लेकर पटना तक स्वास्थ्य विभाग का कलई खोलूंगा। बता दें कि महादेवा ओपी क्षेत्र के हास्पिटल रोड स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में डॉ.रीता सिन्हा के क्लीनिक में तीन अगस्त को इसी थाना क्षेत्र के बिंदुसार हमीद गांव निवासी इस्माइल मियां की पत्नी रूबी खातून को भर्ती कराया गया था। इस दौरान रेफर के विवाद को लेकर परिजनों एवं चिकित्सक तथा कर्मियों के बीच विवाद हो गया था, इसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए थे। घायलों में प्रसूता की भांजी तब्बसुम खातून, उसके पति इस्माइल मियां, नाहिद रजा, अब्दुल सलीम, इसराइल मियां जबकि दूसरे पक्ष के वशिष्ठ नारायण, मुन्ना कुमार, राजकिशोर यादव शामिल हैं। प्रसूता पक्ष के तब्बसुम खातून ने क्लीनिक में बंद कर पूरे परिजनों को बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है,जबकि क्लीनिक कर्मी मुन्ना कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें क्लीनिक में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। उधर पुलिस अभिरक्षा में तब्बसुम खातून, मो. इस्माइल एवं मो. इसराइल तथा दूसरे पक्ष के वशिष्ठनारायण, मुन्ना कुमार एवं राजकिशोर यादव का इलाज चल रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…