परवेज अख्तर/सिवान: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के संपन्न होने के साथ नव निर्वाचित प्रत्याशियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के चयन का कार्य भी रविवार को पूरा कर लिया गया। सोमवार को समाहरणालय में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में जिलाधिकारी द्वारा जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने का कार्य होगा। इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव होगा। जिला प्रशासन द्वारा जिला परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव कराने के क्रम में शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निषेधाज्ञा लागू की है। कलेक्ट्रेट के 100 मीटर की परिधि के अंदर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।
ऐसे में कलेक्ट्रेट एवं इसके परिसर के आस-पास 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस या नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी तथा ध्वनि विस्तारक यत्र का उपयोग निषिद्ध होगा। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में शपथ व मतदान संचालन में किसी प्रकार का अवरोध एवं अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया में कुल 41 सदस्य भाग लेंगे। जिला प्रशासन ने जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अलग-अलग समय तय किया है। जिला परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को दोपहर 12 बजे शपथ दिलाया जाएगा। इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए 12.30 बजे तक नामांकन प्राप्त किया जाएगा। दोपहर एक बजे नामांकन पत्र की समीक्षा की जाएगी। 1.25 बजे वैद्य अभ्यर्थियों के नाम की घोषणा की जाएगी।
1.45 बजे से मतदान प्रारंभ किया जाएगा। इसके उपरांत मतगणना व परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए 3.15 बजे नामांकन प्राप्त किया जाएगा। 4.25 बजे मतदान प्रारंभ होगा, वहीं 5.15 बजे मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसके उपरांत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शपथ दिलाया जाएगा। एनडीए बनाम महागठबंधन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हुआ है। इसके बावजूद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव विभिन्न दलों की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है। रविवार की आधी रात तक निर्वाचित जिला पार्षदों को अपने पक्ष में लाने का दौर चलता रहा। एनडीए ने अपना उम्मीदवार पूर्व जिप चेयरमैन संगीता चौधरी को बनाया है। जबकि महागठबंधन से आशा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए इस बार महागठबंधन से ब्रजेश सिंह को उम्मीदवार नहीं बनाते हुए छोटेलाल यादव घोषित किया गया है। इसको लेकर ब्रजेश सिंह ने आपत्ति जताते हुए स्वयं को भी उम्मीदवार बताया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…