परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसन्तपुर थाना के बिठुना गांव में कांड का गवाह बनने पर गांव के ही कुछ लोगों ने गवाह के घर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो सभी वहां से फरार हो गए। मामले में पीड़ित ललन सिंह ने थाने में आवेदन देकर गांव के चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी कांड संख्या 137/18 दर्ज कराई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घटना का जायजा लिया। मामले में ललन सिंह ने बताया कि बसंतपुर थाना कांड संख्या 134/14, 135/14 तथा 301/14 में गवाह बनने के कारण शनिवार की रात करीब 9.50 में गांव के ही गोविंद सिंह, अरविंद सिंह, दामोदर सिंह तथा सूरज मांझी एक साजिश के तहत हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए फायरिंग करने लगे। दामोदर सिंह ने बोले कि मुकदमा उठा लो वरना पूरे परिवार को मार देंगे।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उदय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। उसके बाद गोविंद सिंह के दरवाजे पर पहुंचे। बकौल थानाध्यक्ष ने उसके दरवाजे से दो बाइक बरामद किया तथा घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया। वहीं महिला पुलिस द्वारा गोविंद सिंह की पत्नी कांति देवी को थाना लाया, जहां पूछताछ की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…