परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के तरवारा मोड़ स्थित विद्युत प्रमंडलीय भंडार में शनिवार की रात रिपेयर को रखे 50 ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। अगलगी में सभी ट्रांसफॉर्मर जलकर राख हो गई। विभाग को 30 लाख का नुकसान हुआ है। आग की लपटों की भयावहता देख आनन फानन में कर्मियों व स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड व विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही अग्निशमन विभाग से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में कर्मी जुट गए। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी के कारण करीब तीन घंटे तक अधिकारियों व लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब सात बजे परिसर से धुएं के गुब्बार निकल रहे थे। अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। विभाग के अनुसार अगलगी की घटना में स्टोर में रखे 16 केवीए के 22, 63 केवीए के 11, 200 केवीए के 4,100 केवीए के 4, तथा 25 केवीए के ट्रांसफार्मर व 33 केवीए का केबल सौ मीटर का नुकसान हुआ है। विद्युत कार्यपालक अभियंता विक्की कुमार ने बताया कि विद्युत प्रमंडलीय भंडार में आग लगाने से करीब 25 से 30 लाख का नुकसान हुआ है। बताया कि जिन ट्रांसफार्मर में आग लगी थी वो सभी ट्रांसफार्मर रिपेयर के लिए रखे हुए थे। इन ट्रांसफार्मरों में तेल भरा होने से आग तेजी से बढ़ने लगी थी,उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण पटाखा लग रहा है। वैसे मामले की जांच की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…