परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गिया टोला निवासी राजद नेता जकरिया खान शुक्रवार की शाम इफ्तार के बाद मिनिरल वाटर पानी से अचेत हो गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया। इस मामले में ज़करिया खान ने पुलिस को बयान दिया है कि कोइरीगांवा गांव निवासी रमेश कुशवाहा शीतल जल नाम का मिनिरल वाटर सप्लाई करने का काम करते हैं और रमेश ने पानी में जहर डालकर मेरी हत्या की साजिश की थी। मेरी राजनीत में बढ़ती लोकप्रियता से घबड़ा कर मारने की साजिश की गई थी जो अल्लाह के दुआ से विफल हो गया। विदित हो कि युवा राजद नेता जकरिया खान को पानी में जहर मिला कर दिया गया है। जहरीला पानी पीने से जकारिया खान की हालत खराब हो गई और उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज़करिया खान खतरे बाहर बताए जा रहे हैं। बता दें कि सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गियां टोला निवासी मो. अली इमाम खान के पुत्र और युवा राजद नेता जकारिया खान अपने इलाके में सामाजिक कार्यों के लिए काफी चर्चित नेता हैं।.विदित हो कि मुर्गिया टोला गांव निवासी राजद नेता जकरिया खान ने रामजान की पहली रोजा के इफ्तार के समय कोइरीगांवा निवासी सागर शीतल जल के मालिक रमेश कुशवाहा से पानी मंगाए। जैसे ही पानी इफ्तार में एक- एक ग्लास पानी को पीने के बाद सीने में दर्द और सांस रुकने लगे और बेचैनी की हालत को देखकर डब्लू खान, नजरे इमाम खान, चुल्ली खान, संजय खान, शहादत खान, फैशल सिद्दीकी, इकरामुल हक सहित दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय निजी क्लीनिक में दिखाया गया जहां हालात को चिंताजनक देखते हुए सिवांन सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पानी के थर्मस से जहर की पुड़िया भी परिजनों के सदर अस्पताल के चिकित्सकों को दिखाई जहां जहर होने की पुष्टि चिकित्सकों ने की।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…