परवेज अख्तर/गोपालगंज:-कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच मानवता भी खूब दिखने लगी है। विभिन्न क्वारेंटिन सेन्टरों पर रह रहे प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की सेवा के प्रति लोगों में जागरूकता आने लगी है।लोग आगे बढ़कर अपनी तरफ से उन्हें नाश्ता और भोजन भी कराने लगे हैं।इसी क्रम में प्रखंड के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय भोरे और राजकीय मध्य विद्यालय भोरे में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटरों पर रह रहे करीब डेढ़ सौ प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों को गुरुवार की सुबह का नाश्ता और दोपहर का भोजन भोरे पंचायत के वार्ड सदस्य रामेश्वर सिंह की तरफ से कराया गया।इसकी जानकारी देते हुए सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड सदस्य ने अपनी तरफ से नाश्ता और भोजन कराने की इच्छा जतायी थी।अनुमति दिए जाने के बाद उन्होंने नाश्ता और भोजन का प्रबंध किया। उसके बाद अंचल प्रशासन की देखरेख में सभी को नाश्ता और भोजन कराया गया। मौके पर राजस्व कर्मचारी जय प्रकाश सिंह, प्रभारी सीआई चंद्रशेखर गुप्ता, मोहम्मद शफीक, संजय सिंह, जगदीश पांडेय आदि थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…