परवेज अख्तर/सिवान:- जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर शिद्दत के साथ रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाजियों में अमनचैन एवं भाईचारा की दुआ मांगी। रमजान के अंतिम जुमा होने के कारण अन्य दिनों से बहुत ज्यादा नमाजी नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में पहुंचे हुए थे। इस कारण मस्जिदों में जगह कम पड़ने के कारण मस्जिद के बाहर भी नमाज अदा करनी पड़ी। इसके लिए मस्जिदों के बाहर भी सफाई कर दरी-कालीन की व्यवस्था की गई थी। नमाज के दौरान बच्चे से बूढ़े तक काफी संख्या में पहुंच जुमे नमाज अदा की तथा एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। इस दौरान मुस्लिम भाईयों में काफी उत्साह देखा गया। नमाजी स्वच्छ कपड़े, टोपी पहन तथा इत्र लगा समय के पूर्व मस्जिदों में पहुंच गए थे तथा समय होते हुए एक साथ सामूहिक रूप से नमाज अदा कर देश की सलामती, भाईचारे एवं सलामती की दुआ मांगी। अलविदा जुमे की नमाज शहर के बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, कचहरी रोड स्थित मस्जिद, नवलपुर, नया किला, पुरानी किला,मखदुम सराय, गोसुलवारा मस्जिद, ग्यारहवीं मस्जिद, नवलपुरा, पुरानी किला, इस्लामिया हाईस्कूल मस्जिद, एमएम कॉलोनी, महादेवा, चकिया, पकड़ी बंगाली,श्रीनगर, महोदीपुर, ओरमा, रामपुर विशुनपुर सहित सभी मस्जिदों में नमाजियों की काफी भीड़ देखी गई। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद,नखास चौक स्थित नई मस्जिद, टेघड़ा, धनछुंहा,पटेढी, देवरिया, हजपुरवा, अफराद आदि मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। वहीं मैरवा, कविता, इंग्लिश, दरगाह, छोटका मांझा, बड़कामांझा, तरवारा, चौकी हसन, दीनदयालपुर, उसुरी, चाड़ी, दारौंदा, भीखाबांध, रुकुंदीपुर, सतजोड़ा, बड़हरिया, कुवही, लौवान, मुर्गिया टोला, यमुनागढ़, लकड़ी दरगाह, पहाड़पुर, भगवानपुर, ब्रह्मस्थान, मोरा मैरी, भीखमपुर, सकरी,सोंधानी, नदुआं, सरेयां, बिठुना, चौरासी, बसंतपुर, शहरकोला, बसांव, शेखपुरा, कन्हौली, गोरेयाकोठी, शेखपुरा, महम्मदपुर, दुधरा, नबीगंज, लखनौरा, डुमरा, मदारपुर, ख्वासपुर, हसनपुरा, शेखपुरा, उसरी, रजनपुरा, जीरादेई, अकोल्ही, जामापुर, तितरा, चांदपाली, ठेपहां, नौतन, मुरारपट्टी, सिसवन, चैनपुर मुबारकपुर, भीखपुर, ग्यासपुर, कचनार,आंदर, असांव, हुसैनगंज, बड़रम, मचकना, फरीदपुर, सिधवल, गोपालपुर, हथौड़ा, पचरुखी, जसौली, मखनुपुर, गुठनी, दरौली रघुनाथपुर, टारी, फुलवरिया, नरहन, राजपुर समेत अन्य जगहों पर अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…