गोपालगंज: बिजली बिल का भुगतान नही करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग की सख्ती तेज होते जा रही है। इस कड़ी में शनिवार को गोपालगंज बिजली प्रमंडल के अन्तर्गत सभी अभियंताओ द्वारा चलाये गये सघन जांच अभियान में बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान गोपालगंज प्रमंडल में 9 व्यक्तियों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनमे एकडेरवा बगहां गांव में 3, मांझा गुलाब हसन टोला में 2, भैसही पुरैना में 4। इन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया रहने पर विद्युत संबंध विच्छेदित किया गया था परंतु इनके द्वारा बिना बिजली बिल भुगतान किए अवैध रूप से पोल से लाइन जोड़ लिया गया था। साथ ही 330 बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया है। कंपनी द्वारा लगातार नोटिस वितरण, डोर-टू-डोर मीटर जाँच, बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटने, सर्टिफिकेट केस करने का कार्रवाई हो रही है । शत प्रतिशत बिलिंग और सभी उपभोक्ताओं से विपत्र की राशि जमा कराने हेतु सभी अभियंताओ, फ्रेंचाइजी और मीटर रीडरों को निर्देशित किया गया है। ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनाई गई है जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष और इस वर्ष अभी तक एक बार भी भुगतान नही किया है और उनसे वसूली हेतु कठोर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लगभग 56300 उपभोक्ता है जिन्होंने अप्रैल 2021 से एक बार भी भुगतान नहीं किया है। वही 2 हजार से ऊपर, 5हज़ार से ऊपर, 10 हजार से ऊपर और 50 हजार से ऊपर के बकायेदारों को भी कैटेगरी वाइज चिन्हित किया गया है औऱ उन्हें भुगतान हेतु सूचित किया जा रहा है तथा कनेक्शन काटने की कार्रवाई जारी है।
गोपालगंज प्रमंडल में काटे गए 330 बकायेदारों के कनेक्शन:
बरौली और गोपालगंज अवर प्रमंडल क्षेत्र में बिजली कंपनी द्वारा चलाये गए अभियान में बरौली के शहरी क्षेत्र में 17, बरौली के मुगल बगाईचा, बतरदेह में 20, हसनपुर, कल्याणपुर मधुबनी, मुहम्मदपुर नीलामी, बलहा में 35, सिधवलिया के मुहम्मदपुर, बाराहिमा, अमरपुरा में 35, बैकुंठपुर के पिपरा, बांसघाट मसूरिया में 27, गोपालगंज शहरी क्षेत्र के घोष मोड़, राजेंद्र नगर में 15, थावे के एकदेरवा , चनावे में 21, गोपालगंज के हरपुर, बैरिया में 110, मांझा के गुलाब हसन टोला, इंदरवा में 20, भैसेही, पुरैना में 30 लाइन काटा गया है। इस महीने की कारवाई में अभी तक गोपालगंज प्रमंडल में 38 बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है और 1260 कनेक्शन काटे जा चुके है।
6051 को दिया जा चुका है नोटिस:
इस महीने में अभी तक गोपालगंज और बरौली सब डिवीजन में क्रमश: 3084 और 2967 बकाएदारों को लाइन काटने हेतु नोटिस दिया जा चुका है।
56300 उपभोक्ताओं ने नहीं किया है पिछले वर्ष से भुगतान:
गोपालगंज विद्युत प्रमंडल के 56300 उपभोक्ताओं ने अप्रैल 2021 से एक बार भी नहीं किया है भुगतान। ऐसे उपभोक्ताओं के घर घर जाकर फ्रेंचाइजी और बिजली कर्मी बिल भुगतान करने हेतु आवश्यक कारवाई कर रहें है।जिनके द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनका लाइन काटा जा रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…