गोपालगंज: नए वर्ष के आगमन को लेकर जश्न की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। खासतौर पर युवा वर्ग के लोग नए पिकनिक स्पॉट की तलाश में हैं। जबकि अधिकांश लोगों की पहली पसंद ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर व यहां का जंगल है। बड़े बुजुर्ग मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ नए वर्ष का स्वागत करना चाहते हैं, तो युवा डीजे की धुन पर एक बार फिर थिरकने की तैयारी में हैं। भीड़ उमड़ने की उम्मीदों को देखते हुए प्रशासन ने भी पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध भी अभी से प्रारंभ कर दिया गया है। वर्ष 2021 के आगमन को लेकर युवा जश्न मनाकर उसका स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं। इसके लिए दो दिन पूर्व से ही बाजारों में खरीदारी का दौर प्रारंभ हो गया है। हर व्यक्ति अपने तरीके से नव वर्ष का स्वागत करने का प्लान बना रखा है। कोई आधी रात से ही लोगों को वेलकम करने की तैयारी में है, तो कोई घर-घर जाकर बधाइयां देने को लेकर तैयारी में जुटा है। कुछ उत्साही युवक तो बैंड बाजे के साथ पिकनिक पर निकलना चाहते हैं। बुजुर्ग के साथ ही युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा इस साल भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ जंगलों में घूमकर मौज व मस्ती करने का प्लान बना चुका हैं।
नव वर्ष के स्वागत में एडवांस मैसेज भेजने का दौर शुरू
नव वर्ष के स्वागत के लिए दो दिन पूर्व बुधवार से ही मैसेज भेजने का दौर शुरू हो गया है। लोग एडवांस में ही हैप्पी न्यू इयर की शुभकामनाएं देने में लग गए हैं। यह दौर बुधवार को पूरे दिन जारी रहा। अलावा इसके पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने के बाद वहां पकवान बनाने से लेकर कई बातों की तैयारी चल रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…