गोपालगंज: उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजिमी पुल पर थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद के द्वारा पुलिस टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 9 माह से फरार चल रहे एक चर्चित शराब माफिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शराब माफिया की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव के शिवजी प्रसाद के बेटे रामबाबू प्रसाद के रूप में किया गया है। पिछले वर्ष 27 जुलाई को उचकागांव पुलिस द्वारा बदरजिमी बाजार से एक ट्रक शराब बरामद किया गया था।
जिसमें पुलिस को 37392 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ था। मामले में गिरफ्तार आरोपी तभी से फरार चल रहा था। इस दौरान थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद को गुप्त सूचना मिली की शराब माफिया रामबाबू प्रसाद बदरजिमी पुल से पूरब बड़हरिया थाना क्षेत्र में एक तिलक समारोह में आने वाला है। जिसके बाद पुलिस द्वारा शराब माफिया के गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बदरजिमी पुल से शराब माफिया रामबाबू प्रसाद को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया रामबाबू प्रसाद सिवान और गोपालगंज जिले में बड़े पैमाने पर शराब की सप्लाई कर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…