गोपालगंज: जिले के कटेया प्रखंड स्थित साधु चौक पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन प्रशाखा कार्यालय का शुभारंभ गुरुवार को किया.उक्त अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों के द्वारा स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों व पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के कटेया प्रशाखा संयोजक सन्यासी दिनेश कुमार मिश्र ने मानवाधिकार एसोसिएशन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि समाज में मानवता से संबंधित समस्याओं को उठाना हमारा मुख्य कार्य है.
और साथ ही समस्याओं से प्रशासन को अवगत भी कराना है. उक्त कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा,कटेया नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी मौजूद रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों, पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र शुक्ला ने किया। मौके पर एसोसिएशन के दीपू शुक्ला राजीव रंजन पांडे,अमन पांडेय, भीमशंकर पांडेय, सुबोध राय शैलेंद्र गुप्ता, कृष्णावती देवी, अंजू देवी व सोनी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…