गोपालगंज: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्येक बूथ पर तैनात होने वाले छह कर्मियों के अलावा सेक्टर पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी तथा सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में तैनात होने वाले 26760 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले करीब 20 प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व के रूप में रखा जाएगा। प्रत्येक कर्मी को तीन चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण आगामी छह से नौ सितंबर तक दिया जाएगा। पहली बार चार पदों के लिए ईवीएम तथा दो पदों के लिए बैलेट पत्र से चुनाव कराए जाने के कारण चुनाव कार्य में अधिक कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इस बार के चुनाव में एक बूथ पर छह कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) डा. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि चुनाव कार्य में तैनात होने वाले तमाम कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने के बाद इन्हें प्रशिक्षित करने के लिए शिड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ईवीएम व बैलेट बाक्स दोनों का उपयोग पंचायत चुनाव में होने को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी व पांच मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे। जिले के 14 प्रखंडों में कुल 3240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में एक केंद्र पर छह मतदान कर्मी के हिसाब से कुल 19440 मतदान कर्मी बूथों पर तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 20 प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व में रखा जाएगा। इसके अलावा करीब 1617 गश्ती दल दंडाधिकारी, 324 सेक्टर पदाधिकारी, 47 जोनल पदाधिकारी तथा 25 सुपर जोनल पदाधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। मतदान कर्मियों के साथ ही अधिकारियों को भी विधिवत प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि वे बेहतर तरीके से चुनाव का कार्य कर सकें।
चुनाव कार्य में लगने वाले कर्मियों को मिलेगा दैनिक भत्ता
चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को यात्रा व दैनिक भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा। पद व कर्मियों के अनुसार ही कोटिवार भत्ता का निर्धारण किया गया है। आयोग ने निर्देश दिया गया है कि सुरक्षित रखे गए कर्मियों को निर्वाचन कार्य पर आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्त किए जाने की स्थिति में, उन्हें भी संबंधित कोटि के अनुसार भुगतान किया जाएगा। वहीं मतदान व मतगणना स्थल पर प्रतिनियुक्त पुलिस व सुरक्षा कर्मियों को यात्रा व दैनिक भत्ता का भुगतान गृह विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आवंटन से किया जाएगा। मतदान व मतगणना स्थल पर प्रतिनियुक्त चुनाव व सुरक्षा कर्मियों के भोजन व नाश्ते की व्यवस्था के लिए अधिकतम 250 रुपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की दर से व्यय किया जा सकेगा। जहां ऐसा करना संभव नहीं हो वहां 250 रुपये की राशि प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की दर से नकद भुगतान किया जाएगा।
इन स्थानों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…